काशीपुर में कारोना के मरीजों में एकाएक बढ़ोतरी के चलते काशीपुर के 3 होटलों को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। यहां बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों का आइसोलेशन किया जाएगा।
युगनिर्माता प्रतिनिधि को जिला काविड नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि काशीपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल को कोविड केयर सेन्टर बनाया गया था अब और दो होटलों बाजपुर रोड स्थित होटल मैनोर तथा गौतमी हाइट्स को भी कोविड केयर सेन्टर बना दिया गया है। इन होटलों को प्रति मरीज के लिए सरकार की ओर से प्रति कमरे के ₹ 950 प्रतिदिन तथा खाने आदि के रुपए 150 का भुगतान किया जाएगा और मरीज या उसके तीमारदार को कोई भुगतान नहीं करना होगा। इसमें पंखा व टीवी की सुविधा शामिल रहेगी। श्री तिवारी से युगनिर्माता प्रतिनिधि के द्वारा पूछने पर बताया गया कि मरीजों को सरकार द्वारा एसी की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक रोगी को मोबाइल फोन चाहे सादा हो या एंड्रॉयड ले जाने पर कोई रोक नहीं है साथ ही प्रत्येक मरीज के लिए ऑक्सीमीटर की भी व्यवस्था की जाती है ताकि वह आइसोलेशन के दौरान आॅक्सीजन लेविल् को जांचता रहे।
श्री तिवारी ने बताया कि इन कोविड केयर सेन्टरो में रखे मरीजों में लक्षण आने पर उन्हें यहां प्राथमिक इलाज तो उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन आगे इलाज के लिए कोविड अस्पताल/जिला अस्पताल रूद्रपुर भेजा जाएगा। वहां पर यदि किसी मरीज की हालत अत्यंत गंभीर होती है तो उसे हल्द्वानी रेफर किया जाता है। आइसोलेशन के समय के बारे में पूछने पर श्री तिवारी ने बताया कि मरीज को लगभग 10 दिन में रखा जाता है उसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाता है।